पोशाक राशि नहीं मिलने पर विद्यालय में किया हंगामा

पोशाक राशि नहीं मिलने पर विद्यालय में किया हंगामा

Spread the love


टेटिया बम्बर संवाददाता।

उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय धौरी में पोशाक  छात्रवृत्ति साइकिल की राशि नहीं मिलने पर छात्रों ने विद्यालय में जमकर  हगामा किया। विद्यालय के छात्र रोशन कुमार, अभिषेक कुमार, समरजीत कुमार, सनी कुमार, राहुल कुमार, संजीत कुमार ने बताया के वित्तीय वर्ष 17 – 18 व 19 का लगातार विद्यालय के छात्रों को पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल प्रोत्साहन की राशि नहीं दी जा रही है । उन्होंने कहा कि प्रोत्साहन राशि दिलाने के नाम पर प्रत्येक छात्र से 1000 राशि वसूली गई।  छात्रों को थाली मैं खाना नहीं खिलाया जाने के छात्रों ने आरोप लगाया जिसके कारण छात्रों ने हगामा किया। इधर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दिव्यांशु कुमार ने बताया के की 47 विद्यार्थियों का चार लाख 52 हजार रुपया चेक बैंक में जमा किए। राशि जमा करने के बाद शाखा प्रबंधक ने बताया पेन ड्राइव ले कर आइए लेकिन फिर भी शाखा प्रबंधक ने विद्यालय के  छात्रों के खाते में राशि नहीं डाली गई । उन्होंने छात्रों के लगाया गया आरोप को बेबुनियाद  एवं निराधार बताया। इधर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी चंद्र किशोर प्रसाद सिंह ने बताया इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं है। जानकारी मिलने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की जाएगी।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account