खादी ग्रामोद्योग के सर्वेक्षण को शोधार्थी हुए रवाना

खादी ग्रामोद्योग के सर्वेक्षण को शोधार्थी हुए रवाना

Spread the love

ब्यूरो प्रभारी (कुंदन राज)

भागलपुर। स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में ग्राम सर्वेक्षण सह संपर्क शिविर के दूसरे दिन चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र छात्राओं को साक्षात्कार अनुसूची के साथ भागलपुर, बांका और मुंगेर जिले के विभिन्न हिस्सों में खादी संस्थाओं की स्थिति का मूल्यांकन हेतु भेजने से पूर्व विभाग के अध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह के निर्देशन में शिविर के नियमानुसार प्रार्थना, सुविचार के साथ सत्र आरंभ हुआ ।

विभागाध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह ने शोध क्षेत्रों से अवगत कराया उनसे संबंधित विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई तथा उनसे संपर्क स्थापित करने की व्यवस्था की और अपने संबोधन में इस बात पर जोड़ दिया कि खादी संस्थाओं का शोध करना बहुत ही आवश्यक है। इससे गांव को हम आर्थिक आत्मनिर्भरता की ओर ले जा सकेंगे । शिविर संचालक सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार और सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार दास ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी तथा शोध के तकनीकी और व्यावहारिक पक्षों से अवगत कराया ताकि शोध हेतु मानसिक रूप से शोधार्थी तैयार हो सकेl डॉ. देशराज वर्मा व डॉ. सीमा कुमारी ने भी शोध के महत्व सहित साक्षात्कार अनुसूची पर प्रकाश डाला l छात्रों को भागलपुर जिले के चंपानगर, नाथनगर, नया बाजार, तुलसीपुर, नवगछिया झंडापुर, तेतरी, गौरीपुर, बड़ी खंजरपुर, बरियारपुर, खरीक, मिर्जाफरी और बांका जिले के भी विभिन्न क्षेत्रों के खादी संस्थानों में शोध हेतु विद्यार्थियों को निर्देशित करते हुए उन्हें भेजने के लिए तैयार किया गया और शिविर के अंत में अपने लंबे अनुभव के साथ सहायक प्राध्यापक डॉ. उमेश प्रसाद निरज ने शोधार्थियों को अंतिम रूप से क्षेत्र भ्रमण में जाने के लिए हिम्मत बढ़ाया तथा अभियान गीत के साथ कि ‘हम होंगे कामयाब, हम होंगे कामयाब’ गा कर शोधार्थियों में जोश और ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर नरेन नवनीत, चतुर्थ सेमेस्टर के सभी छात्र छात्राएं पीयूष, सोनू, सोनी, प्रियांशु, सरस्वती, माधुरी, मधुकांत, कैलाश, शिल्पा मिश्रा, राजमणि, राहुल, विभागीय कर्मी उमेश कुमार और रामचंद्र रविदास सहित पूर्ववर्ती छात्र डॉ. शशी कुमार यादव, राजेश कुमार एवं टार्जन सहित समाज कर्मी भी उपस्थित रहे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account