Charchaa a Khas
ब्यूरो प्रभारी (कुंदन राज)।
भागलपुर। स्नातकोत्तर गांधी विचार विभाग में “खादी संस्थाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन” विषय पर एम.ए. चतुर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों के लिए आठ दिवसीय सर्वेक्षण शिविर का उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ. अमित रंजन सिंह ने की।
आठ दिवसीय ग्राम सर्वेक्षण एवं संपर्क शिविर में विद्यार्थी साक्षात्कार अनुसूची के माध्यम से जानकारी एकत्रित करेंगे। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के पूर्व आचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार ने बताया कि खादी ग्राम उद्योग और चरखा संघ का शताब्दी वर्ष मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि चरखा आजीविका का एक महत्वपूर्ण साधन है, 23 संस्था खड़ी कमिशन शेष सर्टिफिकेट प्राप्त कर संचालित है और भागलपुर जिले जिला खादी ग्राम उद्योग संघ के अंतर्गत 8 से 10 खादी केंद्र हैं गंगा पार में नवगछिया खादी ग्राम उद्योग संघ के अंतर्गत भी 10 इकाई हैं।
भागलपुर जिले में सर्वेक्षण से संबंधित अनुसूची के बारे में छात्रों को जानकारी दी गई एवं उनसे खादी के व्यवसाय से जुड़े लोगों से संवाद करते हुए समस्याओं के बारे में जानकारी एकत्रित करने का अनुरोध किया गया। डॉ. मनोज मिता ने चरखे को स्वावलंबन और श्रम का प्रतीक बताया।
गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर के अध्यक्ष प्रकाश चंद्र गुप्ता ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ‘खादी’ आंदोलन का प्रमुख केंद्र बिंदु था और सर्वोदय के समय जेपी भी खादी से जुड़े थे।
परिधि के श्री उदय ने भी अपनी बातें रखी । इस अवसर पर विभागाध्यक्ष ने शिविर संचालक सहायक प्राध्यापक गौतम कुमार ने शिविर से संबंधित तकनीकी तथ्यों पर प्रकाश डाला।
इस उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. उमेश प्रसाद नीरज ने किया, द्वितीय तकनीकी सत्र 2:30 बजे से शुरू हुआ जिसमें डॉक्टर उमेश प्रसाद नीरज ने साक्षात्कार अनुसूची के आधार पर साक्षात्कार की विधि शिविर के अनुशासन डेटा संग्रह करने की तकनीक छात्रों को बताया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन विभाग के एस आर एफ नरेन नवनीत ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में सहायक प्राध्यापक मनोज कुमार दास, डॉ. देशराज वर्मा, डॉ. सीमा कुमारी, शोधार्थी नवनीत कुमार, सागर शर्मा, टार्जन कुमार, गौरव कुमार मिश्रा, चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं प्रियांशु कुमारी, सरस्वती कुमारी, राहुल कुमार यादव, शिल्पा मिश्रा, सुनीता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, श्रवण कुमार, सोनू कुमार गुप्ता, निर्मल कुमार, प्रीति कुमारी, सुनील कुमार, पियूष, प्रियांशु, रमेश कुमार, सोनी कुमार, विजय कुमार, मधुकांत कुमार, रंजीत कुमार, रश्मि कुमारी, संजीव रविदास, डॉ. विभुरंजन, विनोद कुमार साह, रॉकी पांडेय, शिक्षकेत्तर कर्मचारी उमेश कुमार, रामचंद्र रविदास आदि उपस्थित रहे।