Charchaa a Khas
चित्तरंजन से पारो शैवलिनी
पार्टी का झंडा फहराते सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0 हेमलता
रेलनगरी के एरिया चार स्थित रवीन्द्र मंच में रविवार को सीटू समर्थित लेबर यूनियन का राष्ट्रीय सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन की शुरुआत झण्डोतोलन से हुआ। सीटू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के0 हेमलता ने ध्वजारोहण किया।तदुपरांत, बारी-बारी से सभी आमंत्रित कामरेड, पत्रकार आदि ने शहीदों की बेदी पर पुष्प अर्पित किये। मंच से बोलते हुए हेमलता ने कहा, जंग जैसा भी हो, जीतने के लिए एकजुटता जरूरी है। वर्तमान भाजपा सरकार को आड़े हाथ लेते हुए हेमलता ने कहा, फूट डालकर गंदी राजनीति को बढ़ावा दे रही है। भाजपा सरकार की नजर में गरीब तबके के लोगों के लिए कोई जगह नहीं है। देश की जनता को बेवकूफ बनाकर मोदी सरकार देश के कल-कारखानों से लेकर देश की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, यहां तक की मिडिया जगत को भी अपना बपौती समझ बैठी है जो सबसे बड़ी भूल है। कम से कम लोकतंत्र के चौथे खंभे के साथ मोदी को उलझना नहीं चाहिए। देश से लेकर पंचायत स्तर तक भाजपा को समर्थन नहीं काला झण्डा दिखाया जा रहा है। हेमलता ने कहा, कमल भले कीचड़ में खिलता हो, मगर कीचड़ भी जब ज्यादा हो जाता है तो वो दलदल बन जाता है। आज भाजपा अपने ही दलदल में फंसा हुआ है। छटपटा रहा है वो। साथियों, इस दलदल से उबरने के लिए सभी यूनियन तथा इसकी शाखाओं को मजबूत होना होगा।तभी हम अपने उद्देश्य में खरा उतर सकेंगे। राजीव गुप्ता ने कहा, चिरेका अब प्रोडक्सन यूनिट से एसंबल यूनिट बन गया है। आज यहाँ से इंजन अत्यधिक संख्या में बनकर निकल रहा है। लेकिन श्रमिकों की संख्या दिन व दिन घट रही है। इसे बढाना होगा, पुराना पेंशन चालू करना होगा। स्टील फाउंड्री को बंद नहीं करना होगा। अंत में चिरेका लेबर यूनियन के अध्यक्ष आर एस चौहान ने कहा कि आईये, हमसब एक होकर विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब दें।