Charchaa a Khas
घर को संवारने और निखारने का हर सामान मौजूद: प्रोपराइटर प्रतीक
ब्यूरो प्रभारी कुंदन राज
भागलपुर। जिले में बिहार झारखंड का पहला जीरो माइल, ज्योति बिहार चौंक के समीप एशियन पेंट्स होम बुटीक का भव्य शुभारंभ हुआ। बिहार और झारखंड में अपनी तरह का पहला होम बुटीक संस्थान का उद्घाटन तनिष्क इंटरप्राइजेज हुआ है।
तनिष्क इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर कुमार प्रतीक की माता जी ने कम्पनी का शुभारंभ फीता काटकर किया। इस मौके पर तनिष्क इंटरप्राइजेज के परिवार के सदस्य और एशियन पेंट्स के अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान संस्थापक कुमार प्रतीक ने बताया कि यह बुटीक उन सभी ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प है जो अपने घर को सुंदर और आकर्षक बनाने की चाह रखते हैं। यहाँ किचन, डाइनिंग हॉल, बेडरूम या हॉल—घर के हर कोने को सजाने-संवारने के लिए आवश्यक सभी प्रकार के सस्ता और बेहतर उत्पाद के सामान उपलब्ध हैं। एक ही छत के नीचे हर तरह के आधुनिक और उत्कृष्ट गृह-सज्जा सामग्री मिल सकेंगी। यह बिहार और झारखंड का पहली संस्था है। उद्घाटन के अवसर पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई, जिससे यह साफ जाहिर हुआ कि इस नए होम बुटीक को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिली है।