Charchaa a Khas
नेता जी सुभाष ओपेन युनिवर्सिटी के स्टडी सेन्टर का किया उद्घाटन, आसनसोल के सांसद एसपी सिन्हा ने दिया अनुदान।
पं. बंगाल, ब्यूरो प्रमुख (पारो शैवलिनी की रिपोर्ट) चित्तरंजन। रेलनगरी के देशबंधु महाविद्यालय भवन में शनिवार को नेता जी सुभाष ओपेन युनिवर्सिटी के स्टडी सेन्टर का सासंद एस पी सिन्हा ने किया उद्घाटन। इसके पूर्व चिरेका के तीन नम्बर प्रवेश द्वार पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मौके पर आसनसोल के सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिन्हा के साथ सालानपुर प्रखंड के अध्यक्ष भोला सिंह, मोहम्मद अरमान, गवर्तृनिग णमूल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्यामल गोप, राहुल समेत गवरनिग वाडी के अध्यक्ष मुकुल उपाध्याय के साथ सैकड़ों की संख्या में पार्टी सदस्यों ने गर्मजोशी के साथ उनका भव्य स्वागत किया। महाविद्यालय के विकास के लिए सांसद ने तीस लाख रुपये का अनुदान दिया। सांसद ने महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ महाविद्यालय के गुरूजनों को संबोधित करते हुए कहा, शिक्षा के माहौल में लगातार इजाफा करने के लिए हमारे मुख्यमंत्री ने अपने नाम की सार्थकता को बनाये रखते हुए अपनी पुरी ममता खासकर छात्राओं पर विशेष रूप से लूटा रही है।इसलिए मैं यह कहना चाहता हूँ कि महाविद्यालय के परिसर को साफ-सुथरा रखते हुए पढ़ाई के साथ अपने दोस्तों तथा गुरूजनों के साथ आदर भाव बनायें रखें।
उन्होंने कहा देशबंधु महाविद्यालय में रवीन्द्रनाथ टैगोर के शान्ति निकेतन जैसा ही माहौल है। परन्तु महाविद्यालय परिसर में गर्मी के मौसम में सांप-बिच्छू और कैम्पस के बाहर शातिर लोमड़ियो को विचरण करते हुए आसानी से देखा जा सकता है। शनिवार को ही सांसद के आने के पूर्व जिस भवन का उद्घाटन होना था उसके ठीक बगल में सफाई के दौरान एक हाथ लम्बा धामिन साँप देखने को मिला। छात्रों ने बताया यह सब आम बात है।