Charchaa a Khas
बरियारपुर (मुंगेर) से नरेश आनंद।
प्रखंड मुख्यालय के तिनबटिया चौंक पर पथ निर्माण कम्पनी माउंटो कार्लो द्वारा 36वां सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया गया।
इस अवसर पर सड़कों पर वाहन चालकों को ध्वनी विस्तारक यंत्रों से ट्रैफिक नियमों के पालन का आग्रह किया गया। साथ ही जानबूझ कर ट्रैफिक नियमों के उलंघन पर बड़े जुर्माना भरने की हिदायत दी गई।
कम्पनी के अधिकारियों ने वाहन चालक से अपील की कि आप सुरक्षित घर पहुंचे, आपके परिवार में खुशहाली बनी रहे, बच्चों को आपका प्यार और छाया मिलती रहे इसके लिए आवश्यक है कि आप दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का सदैव प्रयोग करें और सहयात्रियों को भी हेलमेट पहनावें ताकि आपकी और आपके सहयात्री की यात्रा सुखद हो सके। उन्होंने कहा कि आप दोपहिया वाहन चालक व अन्य वाहन चालकों से विशेष आग्रह है कि गाड़ी को नियंत्रित चलावें अत्यधिक तेज गति से चलाने पर दुर्घटना की संभावना बनी रहती जिससे आपके परिवार में ग़म का माहोल उत्पन्न हो जाता है, इसके लिए स्पीड को नियंत्रित रखें। निर्माण कम्पनी के अधिकारियों ने कहा कि चार पहिया वाहन के चालक व सवार को सीट बेल्ट अवश्य लगाना चाहिए इससे मृत्यु की संभावना कम हो जाती है। अपने बच्चों व परिवार के खुशहाली के लिए आपको सोचना ही होगा! सिर्फ पैसा कमाने और भागदौड़ की जिंदगी में असुरक्षित यात्रा से आपके घर में कोहराम मच जाता है और इसके लिए ट्रैफिक व्यवस्था और पुलिस पर अंगुली उठाने से सुरक्षा संभव नहीं है।
आप गाड़ी चलाते समय मोबाइल पर बात न करें चाहे वह बातचीत ब्लूटूथ के माध्यम से ही क्यों न हो।
आप सुरक्षित रहें, आपके परिवार में खुशहाली बनी रहे इसके लिए सड़क निर्माण कम्पनी माउंटो कार्लो भगवान से प्रार्थना करती है।