बकाया वेतन भुगतान को ले बरियारपुर में स्वच्छता कर्मियों का प्रर्दशन

बकाया वेतन भुगतान को ले बरियारपुर में स्वच्छता कर्मियों का प्रर्दशन

Spread the love

बरियारपुर से नरेश आनंद की रीपोर्ट।

मुंगेर। विक्षुब्ध स्वच्छता कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय पर 24 माह के वेतन भुगतान को लेकर प्रर्दशन किया। प्रदर्शनकारियों ने पहले बरियारपुर हटीया सेड में सेकंडों सर्मथकों के साथ एक सूत्री मांग को लेकर बैठक की। बैठक के बाद सभी प्रदर्शनकारी हटीया चौंक से पैदल प्रखंड कार्यालय पहुंचा, जहां प्रखंड स्वचछताग्राही सारिका से संगठन सचिव पवन कुमार ने वार्ता कर आवेदन पत्र सौंप कर मांग को पूरा कराने का आग्रह किया। सचिव पवन कुमार ने कहा कि 15 जनवरी को मुख्यमंत्री जी आ रहे हैं। यदि हमलोगों की मांग पूरी नहीं हुई तो हम स्वच्छता कर्मी मुख्यमंत्री का घेराव करेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता पवन कुमार सिंह ने की। इन प्रदर्शनकारियों में सोपाल दास, फुल कुमारी, बेबी देवी, ललिता देवी, बेबी कुमारी, उषा देवी, नीलू देवी, राधा देवी, सुनीता देवी, सन्नी देवी, खुशबु देवी ने भाग लिया।

admin

Related Posts

राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

Comments Off on राज्यपाल ने संतोष की शहादत को किया नमन

leave a comment

Create Account



Log In Your Account