Charchaa a Khas
सुसाइड नोट बरामद, पुलिस लाइन की घटना
कुंदन राज (विशेष संवाददाता)
भागलपुर। जिला पुलिस लाइन में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई सहम गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक महिला सिपाही के परिवार के पांच लोगों की मौत के मामले से पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पुलिस लाइन के एक क्वॉर्टर एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्यों की लाश संदिग्ध हालात में मिली है। वही दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही पूरे पुलिस महकमे में सनसनी फैल गयी है। घटना के बाद आनन-फानन में पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। वही घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी लाइन सहित दर्जनों पदाधिकारी के अलावा सैकड़ों पुलिस कर्मी की भीड़ जुट गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस लाइन के प्रांगण में स्थित सिपाही क्वार्टर में रहने वाले महिला सिपाही नीतू कुमारी के आवास से नीतू कुमारी, उसकी सास, उसके दो बच्चों समेत उसके पति के लाश बेहद संदिग्ध हालत में बरामद हुए।जिनमें से चार लोगों की हत्या गला रेतकर की गई थी वही पांचवा व्यक्ति फंदे से लटका हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल पर जाने से सभी को रोक दिया गया है। वही पुलिस लाइन के प्रवेश वाले सभी मुख्य दरवाजों को सील किया गया है। घटना के जांच के क्रम में पुलिस टीम को मौके पर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें महिला सिपाही नीतू के पति ने हत्या की बात को स्वीकार की है। वही घटना को लेकर चर्चा यह भी है कि सिपाही ने अपनी पत्नी सहित दो बच्चों और अपनी ही मां की गला रेत कर हत्या करने के बाद युवक ने खुद भी फंदे से लटक कर जान दे दी है। वही दूसरी ओर पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। कमरे में कांस्टेबल नीतू कुमारी, उसके दो बच्चों और नीतू की सास का संदिग्ध हालात में शव मिला है, चारों का गला रेता गया है, जबकि नीतू के पति का शव कमरे में टंगा हुआ मिला है। भागलपुर रेंज के डीआजी विवेकानंद व उनकी पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं। वही घटना को लेकर उन्होंने बताया कि मृतक परिवार के परिजनों को सूचना दे दी गयी है।मृतक महिला सिपाही नीतू कुमारी 2015 बैच की कांस्टेबल पद पर नियुक्त हुई थी। जबकि घटना को लेकर आसपास के पुलिस कर्मियों से पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी में आपस में कई दिनों से विवाद चल रहा था। विगत शाम में भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, हालांकि ये घटना कल्पना से परे दिख रहा है। डीआजी ने बताया कि दोनों के बीच का झगड़ा कभी कभी बात इतनी बढ़ जाती थी कि दोनो के बीच चली विवाद सड़क पर भी कई बार आ जाता था। घटना स्थल से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें कांस्टेबल पर अवैध संबंध का आरोप उसके पति ने लगाया है। घटना को लेकर पुलिस टीम व एफएसएल की टीम मामले की जांच कर रही है। घटना के हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है।