Charchaa a Khas
जय माँ शारदे उद्घोष से गूँजमान रहा शहर
लोगो ने नम आंखों से माँ शारदे को दी अंतिम विदाई
संवाददाता (ईशु राज)।
भागलपुर। जिला भर में माँ शारदे की पुजा अर्चना को लेकर धूम मची रही। इस दौरान पूरा शहर व ग्रामीण इलाका भक्ति गानों के साथ-साथ जय माँ शारदे उद्घोष से गूँजमान रहा।
वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन के द्वारा निर्धारित समय के अनुसार जगह-जगह पर माँ शारदे की प्रतिमा को लेकर विषर्जन शोभायात्रा तय समय पर निकलवायी गई। इस विसर्जन में इशाकचक थाना क्षेत्र के लालुचक अंगारी इलाके में आर्मी क्लब के द्वारा स्थापित माँ सरस्वती की विसर्जन शोभायात्रा निकाली गयी। जिसमें आसपास के इलाकों से काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। वहीं विषर्जन शोभायात्रा को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए थे।इसको लेकर जगह-जगह महिला व पुरूष सुरक्षा बलों की तैनाती रही। विषर्जन शोभायात्रा के दौरान सभी ने माँ शारदे की प्रतिमा को नम आंखों से अंतिम विदाई दी। इस दौरान महिला, युवती व युवा भक्ति गाने पर थिरकते दिखे। इस दौरान विषर्जन यात्रा को लेकर आर्मी क्लब के अध्यक्ष विष्णु यादव ने बताया की डिफेंस जॉब प्रतियोगिता को लेकर हम लोग तैयारी कर रहे हैं। वहीं विगत कई वर्षों से माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर धूमधाम से पूजा अर्चना करते आ रहे हैं। इस दौरान स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां की 22 फीट ऊंची मां सरस्वती की प्रतिमा जिले भर की सबसे ऊंची प्रतिमा थी। कमेटी के सदस्यों ने बताया कि आर्मी क्लब नामकरण के पीछे का उद्देश्य यह है कि हम युवा वर्ग के लोग डिफेंस जॉब पाने के लिए लगातार आर्मी प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं जिस कारण उन्होंने अपने क्लब का नाम आर्मी क्लब रखा है। वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रत्येक वर्ष मां सरस्वती स्थापना के साथ हर्षोल्लास से पूजा अर्चना करते है। हालांकि प्रतिमा काफी ऊंची होने के कारण कुछ समस्याएं भी उत्पन्न हुई लेकिन तमाम लोगों की एकजुटता ने माँ सरस्वती की प्रतिमा की विषर्जन शोभायात्रा को सफल बनाने में सहयोग किया। इस दौरान स्थानीय लोगों का काफी समर्थन रहा। गौरतलव है कि आर्मी क्लब से जुड़े कई सदस्य वर्तमान में भारतीय सेना में अपनी सेवा (योगदान) दे रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ देर शाम तक जिले भर में कहीं-कहीं छिटपुट विवाद का मामला सामने आया। जिसे लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा मामला दर्ज कर कार्रवाई करने की बात भी सामने आई है।