मुंगेर के गंगा में छोड़ा गया मछली का जीरा

मुंगेर के गंगा में छोड़ा गया मछली का जीरा

Spread the love

नरेश आनंद
बरियारपुर (मुंगेर), संवाददाता। जिले के सदर प्रखंड बुढवा घाट पर  मछली का जीरा गं जयगा में छोड़ा गया।
मतस्य पालकों के बीच मछलियों के अभाव को देखते हुए बिहार सरकार के पहल पर गंगा नदी में  मछली के बच्चों को छोड़ने की कवायद प्रारंम्भ कर दी गयी है। इसी को विस्तार करने की योजना को अमली जामा पहनाने के उद्वेश्य से आज बुढवा महेशपुर गंगा नदी के तट पर चार हजार की संख्या में जीरा छोड़ा गया।
इस अवसर पर उपस्थित मतस्य निदेशक शैलेन्द्र कुमार, जिला मतस्य पालन पदाधिकारी मनीष कुमार रस्तौगी, रोशन कुमार, मतस्य विकास पदाधिकारी पुजा कुमारी व मोना कुमारी के साथ ही मतस्य जीवि सहयोग समिति बरियारपुर के मंत्री दिनेश सहनी, अध्यक्ष उमेश सहनी, मुंगेर मतस्य जीवि सहयोग समिति मुगेर के मंत्री छोटेलाल सहनी, अध्यक्ष राजेन्द्र मंडल, जमालपुर मतस्य जीवि सहयोग समिति के मंत्री प्रताप नारायण चौधरी उपस्थित रहे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account