Related Posts
Charchaa a Khas
पटना/संवाददाता। राज्यपाल फागू चौहान ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में घटित आतंकी हमले में औरंगाबाद जिला के गोह प्रखण्ड स्थित देवहरा गाँव निवासी सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान संतोष कुमार मिश्रा की शहादत को नमन किया।
राज्यपाल श्री चौहान ने कहा है कि सी॰आर॰पी॰एफ॰ जवान संतोष कुमार मिश्रा की अमर शहादत को बिहार और पूरा देश कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा और शांति-व्यवस्था बरकरार रखने हेतु दी गई यह वीर शहादत सदैव अविस्मणीय और प्रेरणादायी बनी रहेगी।
राज्यपाल ने अमर शहीद के पारिवारिक-सदस्यों को अपना मनोबल बनाये रखने की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।