Charchaa a Khas
पारो शैवलिनी (पश्चिम बंगाल ब्यूरो प्रभारी)
चित्तरंजन : रेलनगरी से सटे पश्चिम बर्धमान के कल्याणग्राम निवासी सह चिरेका के सेवानिवृत्त रेलकर्मी सुधीर चंद्र गाँगुली ने चित्तरंजन पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा,
उनका एकमात्र 30 वर्षीय पुत्र सुभोजित गाँगुली पिछले तीन साल से लापता है। चित्तरंजन थाना में मिसिंग डायरी देने के बाद आज तक पुलिस को उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इस बीच कई बार थाना का चक्कर लगाया, अब वो भी थकहार कर निराश हो गये हैं।
बुढ़े पिता ने पत्रकार को बताया कि विगत 19 जुलाई 2022 को उसे मिहीजाम के इन्दिरा गाँधी चौंक से बस पर चढ़ते हुए देखा गया था। तब से अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल रही है।
विदित हो कि इकलौते बेटे के लापता होने के बाद उसकी माँ चल बसी। वर्तमान में सुभोजित गाँगुली की एक अविवाहित बहन और वृद्ध पिता ही घर में रह रहे हैं।