Related Posts
Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। पुलिस ने गश्ती के दौरान मोबाइल झपट्टमारी कर भाग रहे दो युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनो युवक से कड़ी पूछताछ के क्रम में दोनों युवक की पहचान ततारपुर लाल कोठी निवासी 22 वर्षीय सोनू कुमार व नाथनगर खटीक टोला निवासी 20 वर्षीय सानू कुमार के रूप में की है। वहीं मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष रोहित रितेश ने बताया की मोबाइल झपट्टमारी के तहत उक्त युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों युवकों को न्यायिक हिरासत में मेडिकल जांच के साथ जेल भेज दी।