Charchaa a Khas
छापेमारी के दौरान 10 लीटर देशी शराब छोड़ कारोबारी हुआ फरार, गिरफ्तारी को ले की जा रही है छापेमारी
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। अकबरनगर थाना पुलिस ने गुरुवार की देर रात्रि में अवैध रूप से शराब बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि स्थानीय किशनपुर इलाके के सन्नी कुमार अपने घर पर अवैध रूप से देशी शराब का कारोबार चलाता है। जिसकी सत्यता की जांच को लेकर क्षेत्र में चल रही छापेमारी के दौरान दो लीटर देशी शराब के साथ कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसकी मेडिकल जांच पड़ताल करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया ।
वही श्रीरामपुर गांव से पुलिस टीम ने क्षेत्र के रहनेवाले श्रवण यादव के घर के समीप से 10 लीटर देशी शराब बरामदगी की है। इस दौरान शराब को छोड़कर कारोबारी भागने में सफल रहा। उक्त कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।