Related Posts
Charchaa a Khas
चितरंजन। हरेन्द्रनाथ चट्टोपाध्याय का 2अप्रैल को जन्म दिन है। ये पश्चिम बंगाल की राज्यपाल सरोजिनी नायडू के भाई लगते थे। वे एक सम्पूर्ण नाट्यकर्मी, फिल्ममेकर, अभिनेता, गीतकार, संगीतकार समेत ना जाने क्या-क्या थे। भारत सरकार ने इन्हें सर्वोच्च सम्मान पद्मविभूषण से सम्मानित किया था।
23जून 1990को 92 साल की उम्र में इनके जीवन का पटाक्षेप हो गया। इस महान कलाकार व इन्सानियत के धनी आत्मा के लिए राइटर्स कॉर्नर चित्तरंजन के महासचिव पारो शैवलिनी समेत इनके समस्त पदाधिकारी व सदस्य की तरफ से इनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए गीत, संगीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित की गई।