Charchaa a Khas
-भागलपुर स्मार्ट सिटी घोषित हो गया है पर इसे स्मार्ट बनाने का जिम्मा हम तमाम भागलपुर वासियों का है;- डीएसपी
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। ऑल इंडिया कौमी तंजीम भागलपुर द्वारा गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र भागलपुर में प्रतिभा सह सम्मान समारोह 21-22 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जयप्रकाश नारायण विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति प्रो./डॉ. फारूक अली ने किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश कुमार, सज्जादा नशीन सय्यद शाह फखरे अलम हसन, श्रवण कुमार बाजोरिया, गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र गुप्ता, डॉ. सलाउद्दीन हसन थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस उपाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि भागलपुर स्मार्ट सिटी घोषित हो गया है पर इसे स्मार्ट बनाने का जिम्मा हम तमाम भागलपुर वासियों का है। ऐसे कार्यक्रम और सम्मान से आपसी भाईचारा और मिल्लत का माहौल बनता है, युवाओं और छात्रों में देश को आगे ले जाने का जज्बा पैदा होता है। उद्घाटन कर्ता जेपी विश्वविद्यालय छपरा के कुलपति डॉ./प्रो. फारूक अली ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासक और आम जनता के बीच का भेद मिटना किसी भी समाज के लिए बहुत जरूरी है। बेहतर समाज वह होता है, जहां एक आम आदमी भी अपनी समस्या पर अपनी बात रख सके। एकता और समन्वय से ही देश का विकास होता है और प्रतिभाओं के सम्मान से समाज का सम्मान बढ़ता है। लोगों में आपसी सौहार्द और एकता कायम करने और मजबूत करने के भाव का विकास होता है।
वही कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सज्जादा नशीन खानकाह पीर दमड़िया सैयद शाह फखरे आलम हसन ने कहा कि देश की एकता के लिए ऐसे कार्यक्रम बहुत ही मायने रखता हैं। साझी व संस्कृति साझी, विरासत ही हमारे देश की ताकत है। मिल्लत और भाईचारे की ताकत के बिनाह पर हम दुनिया में सुंदर और खुशहाल मुल्क बन सकते हैं। संचालन करते हुए मिंटू मियांदाद ने कहा कि आज का यह प्रतिभा सम्मान सिर्फ छात्रों का नहीं बल्कि हमारे शहर के उन लोगों का भी है जो अलग-अलग क्षेत्रों में बेहतरीन काम कर रहे हैं। कौमी तंजीम भागलपुर के अध्यक्ष मो तकी अहमद जावेद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज हम कुछ प्रतिभा संपन्न छात्रों और शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का ही सम्मान नहीं कर रहे बल्कि शहर के उन तमाम लोगों का सम्मान कर रहे हैं जो भागलपुर की एकता, भाईचारा और तरक्की के लिए काम कर रहे हैं, फिर चाहे हम उनका नाम लें या ना लें वे हमारे सम्मान के पात्र हैं। समाजसेवी डॉ सलाउद्दीन अहसन ने कार्यक्रम मंच को धन्यवाद दिया और आगे भी ऐसे कार्यक्रम करते रहने की सलाह दी। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र के अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र गुप्ता ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह आयोजन प्रतिभाओं का सम्मान ही नहीं बल्कि भागलपुर शहर का सम्मान है । इस प्रकार के कार्यक्रम से नई ऊर्जा, उमंग और उत्साह प्राप्त होता है। सामाजिक एकता और सद्भावना में विकास होता है। यह जनमानस का कार्यक्रम है। सम्मान समारोह में रितिक राज, शिवांगी रानी, मो अल्ताफ, ईराम नाज़, नितेश कुमार, निशा नूपुर आदि को 12वीं में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। इसके साथ-साथ भागलपुर के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले चिकित्सक सामाजिक कार्यकर्ता कलाकार आदि को भी सम्मानित किया गया। डॉ वर्षा सिन्हा, डॉ विनोद कुमार, डॉ फहद खलील को चिकित्सा के लिए, जियाउर रहमान, एजाज अली रोज, हबीब मुर्शिद खान, एनुल होदा, लालू शर्मा, इंजीनियर अमन कुमार, चंदन कुमार, अनीता शर्मा, शारदा श्रीवास्तव, नीलम देवी, मिंटू कलाकार, राहुल, अन्नी खान, सच्चिदानंद किरण, मो तबरेज़ अहमद, मो साहवाज, मुन्ना आदि को सामाजिक क्षेत्र के लिए सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पूर्व निदेशक हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा के डॉक्टर मनोज कुमार, विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार, सरिक मंजूर,विजय कुमार यादव,मुजफ्फर अहमद, मो अफरोज, जुम्मन अंसारी, करीम अंसारी, मो सोनू आदि मौजूद थे। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एनुल होदा ने किया।