आर्थिक तंगी व गरीबी से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

आर्थिक तंगी व गरीबी से तंग आकर महिला ने की खुदकुशी

Spread the love

बच्चों को भेजा प्रसाद खाने फिर किया छत के ऊपर प्लास्टिक के रस्सी से फंदा लगाकर खुदकुशी

घटना की जानकारी ग्रामीणों को मिलते ही पुलिस को दी सूचना

मौके पर पहुंची पुलिस, घटना के जांच में जुटी

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। सजौर के तेतरिया गांव में गले में फंदा लगाकर एक महिला के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक स्थानीय इलाके की 30 वर्षीय अर्चना देवी शाम तकरीबन 4:00 बजे बच्चों को प्रसाद खाने के बहाने बाहर भेजकर छत के ऊपर चली गई। छत पर बने एक कमरे में ईट लगाकर जोड़ने की योजना तैयार की उसके बाद प्लास्टिक के तार से फंदा बांधकर झूल गई‌। घटना के वक्त घर में अकेली थी। वही मृतिका अर्चना के पति लड्डू तांती मजदूरी करने रतनगंज गया हुआ था। वही जब बच्चे गांव में प्रसाद खा कर लौटे तो बच्चों ने मां को खोजने लगे तो वही ग्रामीणों को घटना की जानकारी हो पायी। वही ग्रामीणों ने मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची सजौर थाना पुलिस टीम पुरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। वही पुलिस द्वारा घटना के कारण स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। वही स्थानीय लोगों द्वारा आपसी तनाव एवं आर्थिक तंगी की बात बताई जा रही है। वहीं घटना की सूचना महिला के मायके वालों को भी दी गई है। पुलिस उन लोगों के पहुंचने का इंतजार कर रही है। वही मामले को लेकर थाना अध्यक्षा महास्वेता सेन ने बताया कि परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है। महिला ने आत्महत्या की है, मामले की जांच की जा रही है। अर्चना के दो पुत्र और एक पुत्री है, उसका मायका बांका के रजौन बताया जा रहा है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account