Charchaa a Khas
-दिल्ली, पटना, भागलपुर सहित अन्य राज्यों से पहुंची आयकर विभाग की टीम
-आयकर विभाग की कार्यवाही से व्यापारियों के बीच मचा हड़कंप
-प्लांट से 9 लाख 60 हजार रुपये मिलने की जानकारी आ रही है, सामने
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। जिले में एक बार फिर से आयकर टीम का दबिश देने का मामला सामने आया है। बरारी थाना क्षेत्र स्थित जोधानी फ्लोर मिल में आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 7 बजे पहुंच कर जांच की कवायद में जुट गई है। बताया जा रहा है कि जोधानी फ्लोर मील के कई ठिकानों पर एक साथ दबिश दी है। इस दौरान करीब आधा दर्जन गाड़ियों में सवार होकर आए आयकर कर्मियों व अधिकारियों ने छापेमारी में भागलपुर जिला स्थित बरारी के इंडस्ट्री इलाके में छापामारी की हैं। इनकम टैक्स की दस्तक से शहर के व्यापारीयों के बीच में हड़कंप मचा हुआ है।
दरअसल इनकम टैक्स की अलग-अलग राज्यों से आयी टीमों द्वारा एकसाथ जोधानी फ्लोर प्लांट पर अधिकारी छापेमारी करने पहुँचे हैं। छह से अधिक गाड़ियों से पहुँची टीम में भागलपुर व पटना की टीम समेत अन्य राज्यों के अधिकारी भी छापेमारी में शामिल हैं। अधिकारियों ने फिलहाल कैमरे पर कुछ भी जानकारी देने से इनकार कर दिया। वही आईटी के एक अधिकारी के मुताबिक जोधानी लिमिटेड भागलपुर प्लांट के साथ साथ बेंगलौर में भी छापेमारी की जा रही है। वही भागलपुर बरारी स्थित जोधानी प्लांट से तकरीबन नौ लाख 60 हजार रुपया मिलने की भी बातें सामने आ रही है। टीम के एक अधिकारी सुरक्षाकर्मियों के साथ जोधानी फूड्स प्राइवेट लिमिटेड भागलपुर के एक कर्मी नौरंग सिंह को लेकर एसबीआई मुख्य शाखा गए और जब्त राशि को जमा किये जाने की जानकारी सामने आ रही है। वहीं अधिकारियों ने कहा कि अभी छापेमारी चलेगी।
वही शहरी इलाकों के व्यावसायिक मंडली में आयकर टीम की छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है।