Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। थाना पुलिस ने रात्रि में छापेमारी के दौरान एक लोडेड देसी कट्टा व एक जिंदा कारतूस के साथ बाइक पर सवार तीन युवक को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने सभी युवक को हिरासत में लेते हुए थाना लेजाया गया। जहां पुलिस ने जांच के क्रम में एक लोडर देसी कट्टा, एक जिंदा गोली बरामद किया है। वही मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नाथनगर थाना इंस्पेक्टर खलीक उज्जमा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में लगे हुए हैं। इसी क्रम में छापेमारी का अभियान चलाया गया था, जिसमें तीन युवक को एक लोडेड देसी कट्टा एक जिंदा गोली के साथ गिरफ्तारी हुई है। इस दौरान पुलिस ने उक्त युवक के पास से मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया है। वही पुलिस ने गिरफ्तार गिरफ्तार की पहचान नाथनगर नरगा मोहनपुर के दशरथ मंडल के पुत्र 18 बर्षीय शिवनंदन कुमार ललमटिया मोहनपुर के अनूप लाल मंडल 22 बर्षीय पुत्र रूपेश कुमार व पवन मंडल के 16 बर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है। वही पुलिस ने तीनों गिरफ्तार युवकों का मेडिकल जांच के साथ न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।