Charchaa a Khas
भागलपुर ब्यूरो।
भागलपुर। बिहार सरकार द्वारा जारी आदेश के आलोक में समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में जातिगत जनगणना को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित की गयी। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जातिगत जनगणना करने वाले प्रशिक्षकों को जिलाधिकारी ने कई दिशा निर्देश दिए। इस दौरान प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल हुए जगदीशपुर, सबौर, गोराडीह, नाथनगर सहित हबीबपुर के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दी गयी।
जिसमें ने बताया गया कि आने वाले समय में जातिगत जनगणना हो जाने के बाद सरकार की ओर से कई योजनाएं आ सकती है। जिसको देखते हुए अच्छे तरीके से हर एक घर जाकर जातिगत जनगणना करना है। जिससे कहीं से भी कोई त्रुटि न रह जाये। वहीं जिलाधिकारी ने प्रशिक्षकों को निर्देशित किया है कि एक जगह बैठ कर जनगणना नहीं करना है, हर एक घर में जा जाकर जातिगत जनगणना कर सही तरीके से इसे पूरा करना है।