Charchaa a Khas
चित्तरंजन (पं बंगाल) संवाददाता। पान एसोसिएशन चित्तरंजन ईकाई ने मंगलवार की शाम शहीद डीएसपी प्रमोद कुमार पान की 12वीं पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया। एसोसिएशन के संयोजक पारो शैवलिनी ने कहा कि गत् वर्ष मिहिजाम के डाक बंगला के पास जिला प्रशासन द्वारा शहीद के नाम पर बनाई गई बेदी पर अन्य एक शहीद की मूर्ति जिस ढंग से लगवाई गई वो आज भी मिहिजाम में काला दिन के रूप में याद किया जाता है। वहीं शहीद बेदी पर मिहिजाम के गौरव कहे जाने वाले डीएसपी प्रमोद की मूर्ति पर जिला प्रशासन तो दूर स्थानीय प्रशासन के अधिकारी व समाजसेवियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने की फुरसत नहीं मिली। ये एक शर्मनाक बात है।
शैवलिनी ने यह भी कहा कि शहीद परिवार ने आज अपने आवास पर ही उन्हें अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नमन किया।
पान एसोसिएशन चित्तरंजन ईकाई के संयोजक ने बताया कि उनके प्रयास से कोलकाता, पटना तथा मुंबई में भी इस वर्ष पहली बार शहीद डीएसपी को नमन किया गया।