Charchaa a Khas
-सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान युवती का डांस विडियो फेसबुक पर अपलोड करने पर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना की छानबीन में जुटी
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद कसमाबाद गाँव में सरस्वती पूजा विर्सजन का विडियो फेसबुक पर विडियो अपलोड करने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है। वही मामले को लेकर घायल महिला पुनम देवी एंव संतोष शर्मा ने बताया कि आनंद शर्मा ने हमारे परिवार एंव बेटी का डांस का विडियो फेसबुक पर अपलोड बिना अनुमति के कर दिया है, मना करने पर आनंद शर्मा, कुंदन शर्मा, अमित शर्मा, सुबोध शर्मा, सहित सभी परिवार मिलकर लोहे का रोड, लाठी डंडे से प्रहार कर गम्भीर रूप से जख्मी व घायल कर दिया गया है। वही उक्त लोगों द्वारा हथियार लहराते हुए गोली मारने की धमकी भी दी है। वही घायल हुए लोगों त्वरित इलाज के लिए रैफरल अस्पताल लेजाया गया है जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने घायलों की हालत की गंभीरता को देख प्राथमिक इलाज के साथ बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। वही दूसरी तरफ घटना की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर पहुचकर दोनों पक्षों के बातों को सुनने के बाद दोनों पक्ष के लोगों को थाना बुलाकर दोनों पक्ष के लिखित आवेदन प्राप्त कर घटना की छानबीन में जुट गई है।