Related Posts
Charchaa a Khas
पटना। राजद प्रदेश महासचिव भाई अरूण कुमार, अत्यंत पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता उपेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी एवं प्रवक्ता कुन्दन मेहतर ने संयुक्त पे्रस बयान जारी कर यूपी पुलिस की निंदा की। गैंग रेप पीड़ित बालिका के शव को बिना परिवार की अनुमति के व बिना हिन्दू रीतिरिवाज के पुलिस द्वारा जलाया जाना घोर निंदनीय है। इसके लिए यूपी सरकार की घोर निंदा करते हुए कहा कि अपने को हिन्दूवादी मानने वाले यूपी के मुख्यमंत्री को दलित की बेटी के साथ हुए बलात्कार नहीं दिखती है। क्योंकि योगी जी दलित के बेटी को हिन्दू मानते ही नहीं है। भाजपा शासित अधिकांश राज्यों में दलित, पिछड़े वर्ग की बेटियां असुरक्षित है। भाजपा का बेटी बचाओ-बेटी पढाओ का नारा खोखला साबित हो रहा है।