Related Posts
Charchaa a Khas
पटना (संवाददाता)। बिहार प्रदेश ओबीसी महासभा के पदाधिकारी बांंह मेंं काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया। महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अधिवक्ता राहुल कुमार एवं प्रदेश महासचिव जवाहर निराला ने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार मजदूर किसान पर डबल जुर्म कर रही।
गरीब मजदूरों को न खाने और न ही इलाज की सुविधा समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। जवाहर निराला ने गरीब मजदूर किसान को तत्काल 10,000 रुपया खाते मेंं या नगद मुहैया करने की मांग की है और सरकार को चेतावनी दी है की अगर तत्काल व्ययवस्था नहींं की गयी तो ओबीसी महासभा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी। उक्त जानकारी ओबीसी महासभा के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने विज्ञप्ति जारी कर दी।