Related Posts
Charchaa a Khas
मामला टाटी नदी व सरकारी सड़क के किनारे लगे पेड़ को काटने का, डीएम को दाखिल करनी है जवाबी हलफनामा
साहिबगंज। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सह पर्यावरण प्रेमी सैयद अरशद नसर द्वारा टाटी नदी व सरकारी सड़क किनारे लगे पेड़ों को बिना किसी अनुमति के काटने को लेकर एनजीटी पुर्वी जोन कोलकाता में दायर याचिका संख्या-108/2023 की सुनवाई आज एनजीटी में होगी। सुनवाई पुर्व डीएम को जवाबी हलफनामा दाखिल करना है। विदित हो की एसपी व डीएफओ द्वारा जवाबी हलफनामा दाखिल कर दिया गया है। सुनवाई में भाग लेने के लिए अरशद भी कोलकाता पहुँच गए हैं। इस सुनवाई पर सभी की नजरें टिक गईं है।