Charchaa a Khas
-सेवानिवृत्त हुए अपने पुलिस साथी की विदाई समारोह में हुई आंखें नम,
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। पुलिस में सेवा कार्य अवधि सम्पति के बाद पुलिस कर्मियों का सम्मान सह विदाई समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विभाग में सेवानिवृत हुए पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने अंग वस्त्र, धार्मिक पुस्तक, पारितोषिक व मोमेंटो देकर सम्मानित सह विदाई दी। सेवानिवृत्त पुलिस कर्मचारियों में एक चालक, 2 प्रधान अवर निरीक्षक, एक हवलदार व एक चालक हवलदार शामिल थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने कहा उनके सफल कार्यकाल के लिए उन्हें सम्मान स्वरूप विदाई दी जाती है, और उनसे सीखने का मौका है कि वह सफलतापूर्वक अपने पुलिस की नौकरी कर जनता की सेवा में इतना समय बिताया है।
वही सेवानिवृत्त सभी कर्मियों ने बारी बारी से मंचासीन अतिथि को संबोधित करते हुए कहा है कि हमने कई अधिकारियों के साथ अपना सेवा दिया है, और काफी कुशलतापूर्वक हम लोगों ने अपना सेवा अवधि समाप्त की। जिन लोगों के साथ में कार्य किया उन अधिकारियों द्वारा मुझे काफी सपोर्ट मिला था और मैं इसके लिए उन्हें भी तहे दिल से धन्यवाद देता हूं। वही पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह कार्यक्रम में उपस्थित सभी पुलिस कर्मियों की सभी सेवानिवृत्त अपने साथी को विदाई देने वक्त आंखें नम हो गई थी। गौरतलब हो कि सभी कर्मी कोई 35 वर्ष तो कोई 40 वर्ष पुलिस की सेवा में बिताये। सेवानिवृत्त कर्मी में प्रधान अवर निरीक्षक जोसेफ टुडू, श्यामसुंदर पंडित, हवलदार कालू टूडू व कृष्ण कुमार राय, चालक सह सिपाही विजय कुमार मिश्रा शम्मलित थे। यह सभी पुलिस केंद्र भागलपुर से थे। वही कैलाश प्रसाद भगत सहायक अवर निरीक्षक वर्तमान में बबरगंज थाना में पद स्थापित थे। जहां से सेवाकार्य समाप्ति पर रहा है। विदाई समारोह कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार व सार्जेंट मेजर केके शर्मा सहित दर्जनों पुलिसकर्मी के अलावा बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक कुमार और समस्त पद स्थापित पुलिस बल कार्यक्रम में मौजूद थे।