Charchaa a Khas
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। सरस्वती पूजा को लेकर जिले भर में मूर्तिकार मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देने में लगे हुए हैं। मूर्तिकार रात दिन एक कर बड़ी और छोटी प्रतिमाओं का निर्माण कर लिया है। लेकिन मूर्ति निर्माण कर रहे कलाकारों का कहना है कि जितनी लागत मूर्ति निर्माण में लगती है वहीं बिक्री के समय लागत मूल्य मूर्तिकारों को नहीं मिल पा रहा है। कलाकारों का कहना है कि प्रशासन के द्वारा सभी को लाइसेंस निर्गत करने की दिशा में जारी आदेश पर लोग प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने से हिचक रहे हैं। जिससे मूर्ति की बिक्री काफी कम हो गई है। कलाकार इसको लेकर भी परेशान हैं। एक प्रतिमा के निर्माण में 3 से 4 हजार रुपया तक की लागत आ जाती हैं। वहीं महंगाई को लेकर भी बाजारों में ज्यादातर सामान की कीमत बढ़ गई है जो मूर्ति कलाकार के लिए परेशानी का सबब बन गया है। वहीं मूर्ति निर्माण में उपयोगी मिट्टी की कमी को लेकर भी इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा है लेकिन बिक्री में लागत मूल्य तक नहीं निकल पा रही है। जिसके कारण कलाकार परिवार जीविकोपार्जन को लेकर कर्जदार के दिये आर्थिक सहायता से भी परेशान हैं।