अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन-सचिव

अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर करेंगे आंदोलन-सचिव

Spread the love

गृह रक्षक ने स्वयं सेवक संघ के बैनर तले सरकार सहित अन्य विभागों को भेजा विज्ञप्ति

(विशेष संवाददाता ‘कुंदन राज’)

भागलपुर। बिहार गृह रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के बैनर तले बिहार के गृह रक्षक ने अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर एक बार फिर आंदोलन करने को मजबूर हो गये हैं। उक्त जानकारी साझा करते हुए संघ के सचिव विभाष कुमार झा ने बताया कि बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ के नेतृत्व में गृह रक्षक हर परिस्थिति में अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी कर्तव्यनिष्ठ कार्यों पर तत्प्रयता से निर्वाह करते हैं लेकिन सरकार की दोहरी नीति के कारण हम गृह रक्षक के साथ सौतेला व्यवहार रवैया अपनाने की नीति अपनाए हुए हैं। ज्ञात हो कि 2017 में मान्य सवोच्च न्यायालय द्वारा गृह रक्षक संघ के वेतनमान सहित अन्य सुविधाओं की मांग को लेकर वेतनमान 774 रूपये प्रतिदिन निर्धारित कर वृद्धि के आदेश पारित किया गया था लेकिन आज के महंगाई के समय दौर में वेतन से गुजर बसर कर पाना मुश्किल हो गया है। वही संघ के नेतृत्व में अपनी 21 सूत्री मांगों को लेकर बिहार सरकार के प्रधान सचिव, अवर सचिव, गृह सचिव सहित देश के गृह मंत्रालय को भी विज्ञप्ति जारी कर फैक्स व टेलीग्राफ के माध्यम से अवगत कराया गया है। वही संघ के नेतृत्व में बिहार गृह रक्षक स्वंम सेवक संघ के जवानों ने काला बिल्ला लगा कर अपनी मांगों को लेकर 19 जुलाई से 23 जुलाई तक सरकार के दोहरी नीति के विरुद्ध अपना विरोध जताया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 5 अगस्त को बिहार गृह रक्षा वाहिनी संघ के नेतृत्व में बिहार के गृह रक्षक स्वंम सेवक संघ के तामाम जवानों द्वारा रैली प्रदर्शन व जुलूस निकाला जाएगा। वही अगर हम लोगों की मांगों पर जल्द निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी 31 अगस्त को आपातकाल बैठक के निर्णय के बाद सरकार के विरुद्ध चरमबद्ध आंदोलन को लेकर कार्य बहिष्कार कर सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे। जिसकी सारी जवाबदेही सरकार की होगी।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account