Charchaa a Khas
राज्यपाल ने सारण, जमुई एवं भोजपुर में वज्रपात से हुई 12 (बारह) लोगों की मृत्यु पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की
पटना (संवाददाता)। राज्यपाल फागू चौहान ने आज सारण, जमुई एवं भोजपुर में वज्रपात से हुई 12 लोगों की आकस्मिक मृत्यु पर गहरी शोक-संवेदना व्यक्त की है।राज्यपाल श्री चौहान ने कहा है कि कोरोना महामारी के संकट के इस दौर में आज राज्य के विभिन्न जिलों में वज्रपात की प्राकृतिक आपदा से हुई कई व्यक्तियों की मृत्यु अत्यन्त दुःखदायी है। ज्ञातव्य है कि आज वज्रपात से सारण में 9, जमुई में 2 तथा भोजपुर में 1 व्यक्ति की मृत्यु हो गई। उन्होंने वज्रपात से मरे लोगों की आत्मा को चिरशांति तथा उनके परिजनों को धैर्य-धारण की क्षमता प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। राज्यपाल ने इस प्राकृतिक आपदा में घायल लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।