अगुवानी पुल निर्माण कार्य में अंडर पास निर्माण नहीं किये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
अगुवानी पुल निर्माण कार्य में अंडर पास निर्माण नहीं किये जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
Spread the love
भागलपुर ब्यूरो।
सुलतानगंज मुंगेर मुख्य सड़क मार्ग पर स्थित अगुवानी पुल निर्माण कार्य को लेकर कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अंडर पास कि मांग को लेकर जनाजा को रख जिला प्रशासन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए प्रर्दशन किया है। इस दौरान कोलगामा गाँव के मुस्लिम समुदाय के समाज सेवी मो.राजु एंव मो. सोऐब ने बताया कि अगुवानी पुल निर्माण कार्य हमारे कोलगामा गाँव के समिप रोड निर्माण हो रहा है, जो हमारे कोलगामा गाँव के लोगों का जनाजा कोलगामा कबरिस्तान में अंतिम मिट्टी कार्य के साथ मृतक के शवों को दफन किया जाता हैं। अंडर पास नहीं रहने पर हम लोगो को आने जाने में काफी परेशानी होती है, साथ ही कोलगामा गाँव के महादलित टोला के लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिये जिला पदाधिकारी एंव अगुवानी पुल निर्माण कार्य के पदाधिकारी को कहने के बाबजूद अंडर पास नहीं बनाये जाने को लेकर स्थानीय इलाके के सैकड़ों दलित मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जमकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन व पुल निर्माण निगम के विरोध में प्रर्दशन किया है।