Charchaa a Khas
पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने बिहार विधानसभा का सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री अवध बिहारी चौधरी, बिहार विधान परिषद का सर्वसम्मति से सभापति निर्वाचित होने पर श्री देवेश चंद्र ठाकुर और उपसभापति सर्वसम्मति से निर्वाचित होने पर डॉ0 रामचंद्र पूर्वे को बधाई देते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार ने विधायी कार्यों की जानकारी रखने वाले अनुभवी तथा संसदीय जीवन में लगातार रहने वाले तीनों वरिष्ठ नेताओं को सर्वसम्मति से महागठबंधन ने उम्मीदवार बनाकर राज्य और देश को बेहतर संदेश दिया है।
एजाज ने कहा कि महागठबंधन सरकार समाज के सभी वर्गों और सभी के हितों के साथ-साथ संसदीय और विधायक कार्यों के जानकार को विधानसभा और विधान परिषद में अध्यक्ष, सभापति और उपसभापति का उम्मीदवार बनाकर माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार और माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी प्रसाद यादव सहित महागठबंधन के सभी नेताओं ने सर्वसम्मति से जो फैसला लिया है, ये आने वाले समय में मील का पत्थर साबित होगा। और इससे सदन के कार्यों को बेहतर ढंग से चलाने में इन वरिष्ठ नेताओं के अनुभव तथा कार्य क्षमता से लोकतंत्र को मजबूती मिलेगी।