Charchaa a Khas
आक्रोशित खाता धारकों ने किया अधिकारियों के अलावा अन्य कर्मचारियों का किया घेराव
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। साहेबगंज स्थित वर्षो से संचालित पोस्ट ऑफिस को स्थानांतरित करने की दिशा में कार्य कर रहे अधिकारी सहित सर्किल इंस्पेक्टर उदयनारायण चौधरी को आक्रोशित खाता धारकों ने घेराव कर जमकर हंगामा किया। मामले को लेकर आक्रोशित खाता धारकों ने सर्किल इंस्पेक्टर उदय नारायण चौधरी को घण्टो घेराबंद कर उससे पोस्ट ऑफिस को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित करने से बाधित करते हुए कार्यालय के सामान को ले जाने से रोक दिया। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर वार्ड 9, 10 और 11 के वार्ड पाषर्द व प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को शांत कराया और पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों से बातचीत के साथ कहा कि साहेबगंज से पोस्ट ऑफिस चले जाने से करीब दस हजार लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी, इसलिए पोस्ट ऑफिस को यहीं रहने दिया जाए। वार्ड ग्यारह के पार्षद पति अमरकांत मंडल ने बताया कि बीते दिनों से पोस्ट ऑफिस को दूसरे जगहों पर शिफ्ट करने की बात कही जा रही थी, लेकिन पोस्ट ऑफिस के अधिकारी कार्यालय के समान लेकर चले गए थे। जिससे लोग काफी आक्रोशित हैं, वहीं दूसरी ओर आसपास के लोगो की मांग है कि पोस्ट ऑफिस का कार्यस्थल साहेबगंज में ही रहने दिया जाय।
वहीं पोस्ट ऑफिस के सर्किल इंस्पेक्टर उदय नारायण चौधरी ने बताया कि साहेबगंज इलाके में संचालित पोस्ट ऑफिस कार्यालय किराए के मकान में चल रहा है और उक्त मकान मालिक के यहां बिजली बिल का काफी समय से भुगतान बकाया है, जिससे पोस्ट ऑफिस में मिलने वाली बिजली कनेक्शन विभाग को नहीं मिल रहा है। बिजली नही रहने से कार्यालय का काम नही हो पाता है। जिससे कंप्यूटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक समान का संचालन दूसरे जगहां पर लेकर काम कर रहे थे, अगर बिजली विभाग कनेक्शन नहीं देगा तो काम कैसे हो सकेगा। फिलहाल पोस्ट ऑफिस का जरूरी कार्य छोटे जेनरेटर व बैटरी के सहारे शुरू कर दिया गया है।