Charchaa a Khas
उच्च न्यायालय के खंडपीठ की स्थापना करने की मांग,
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। जिला स्थित व्यवहार न्यायालय सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ता द्वारा अपनी मांगों को लेकर धरना दे परिसर में ही बैठ गये। दरअसल अधिवक्ताओं द्वारा उच्च न्यायालय पटना से खंडपीठ के स्थापना को लेकर जद्दोजहद करनी पड़ रही है। वही धरना पर बैठे अधिवक्ताओं का कहना है कि महाभारत काल से ही अंग प्रदेश काफी पुराना जिला रहा है, और यहां के सिविल कोर्ट में खंडपीठ की स्थापना नहीं होने से कानूनी प्रक्रिया में काफी समस्याएं हो रही है। अधिवक्ताओं ने कहा कि कई लंबित मुकदमा किशन भाई को लेकर उन्हें पटना उच्च न्यायालय जाना होता है। जबकि मुकदमा में वादी प्रतिवादी को सुबह बिहार की राजधानी जाने में एक अच्छा खासा खर्च भी उठाना पड़ता है, साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के विशेष सचिव द्वारा दिये गये ज्ञापन में निर्धारित करते हुए कार्यवाही करने के अनुशंसा की गई है, जबकि पूर्व चीफ जस्टिस को भी इस व्यवस्था को सुनिश्चित किए जाने को लेकर सर्वोच्च न्यायालय पिछले वर्ष ज्ञापन भेजा गया था। अधिवक्ताओं ने कहा कि वे लोग सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली और उच्च न्यायालय पटना से भागलपुर खंडपीठ के स्थापना को लेकर यथाशीघ्र कार्रवाई करने का निवेदन किया है, साथ ही उन्होंने कहा है कि वे लोग एक दशक से इसके लिए प्रयासरत हैं, और आगे भी अपनी संभावित उपस्थिति दर्ज कराएंगे। इस मौके पर भागलपुर जिला के कई अधिवक्ता मौजूद रहे।