Charchaa a Khas
अत्याधुनिक तकनीक सुविधाओं से मरीज होंगे लाभान्वित
(कुंदन राज ब्यूरो प्रमुख)
भागलपुर। मरीजों की इलाज को सुदृढ़ व सुव्यवस्थित बनाये जाने की दिशा में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में 80 बेड का स्पेशल इमरजेंसी वार्ड बनाया गया। बताया जा रहा है कि अस्पताल में मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने मेडिसिन विभाग को स्पेशल वार्ड बनाया है। इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का उद्घाटन अस्पताल अधीक्षक प्रो.(डॉ.) राकेश कुमार और जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्ज प्रो.(डॉ.) हृदय नारायण सिंह व मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.(डॉ.) अभिलेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस मौके पर मायागंज अस्पताल के कई वरीय चिकित्सकों की मौजूदगी रही। वहीं इमरजेंसी वार्ड को लेकर अस्पताल अधीक्षक ने कहा कि अस्पताल में आगन्तु मरीजों के समुचित इलाज की व्यवस्था को ध्यान रख यह कदम उठाया गया है, इससे अस्पताल पर दबाव कम पड़ेगा जिससे मेडिसिन विभाग से संबंधित मरीज को अब इमरजेंसी से ट्रांसफर कर मेडिसिन विभाग में भेजा जाएगा। इसके साथ ही अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कई तरह के अत्याधुनिक सुविधा के साथ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे, साथ ही अधीक्षक ने कहा कि अब यहां पर आए मरीजों का इलाज अत्याधुनिक मशीनों के जरिए किया जाएगा। इसके लिए अस्पताल में मरीजों को सभी सुविधाएं जल्द ही सुनिश्चित करायी जा रही है और मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांच के लिए जो बाहर जाना होता था उस जांच सुविधा का लाभ अब अस्पताल में ही मिलेगा।