Charchaa a Khas
रेलवे का भी हो विकास, हमें चाहिए स्थाई आवास
कुंदन राज
भागलपुर। रेलवे का भी हो विकास हमें चाहिए स्थाई आवास की मांग को लेकर झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति ने जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है, और अपने अधिकार को लेने के लिए समाहरणालय परिसर में हल्ला बोल प्रदर्शन करते हुए विस्थापित परिवार अपनी आवास की मांग कर रहे है। इस दौरान प्रदर्शन करते हुए लोगों ने एक स्वर में कहा कि हमें स्थाई आवास देने की बात जिलाधिकारी ने कही थी, लेकिन उनका यह वादा पूर्णरूपेण फेल साबित हो गया है। आज हमें रेलवे प्रशासन की ओर से बेरहमी तरीके से अपने ही आशियाने से भगा दिया गया है, आखिर इस तरह हम लोग छोटे-छोटे बच्चों को लेकर इस ठंड में कहां जाएंगे। वहीं प्रदर्शनकारियों की एक ही मांग है, हमें रेलवे के विकास में कोई परेशानी नहीं लेकिन हमें स्थाई आवाज भी चाहिए । इसको लेकर झुग्गी झोपड़ी संघर्ष समिति भागलपुर के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मांग पूरी नही होने तक समाहरणालय परिसर में अपने परिवार बच्चों के साथ डेरा डाले रहेंगे।