Charchaa a Khas
– हवन पूर्णाहुति के साथ कुमारी कन्याओं का पूजन अनुष्ठान भोग के साथ किया समापन,
भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।
भागलपुर। चैत्र नवरात्र को लेकर जिले के शहरी क्षेत्र स्थित कई मंदिरों में नवमी को लेकर हवन किया गया, हवन पूर्णाहुति के साथ छोटी छोटी कन्याओं को भोज कराने के साथ नौ दिवसीय चैत्र नवरात्र के अनुष्ठानों का विधिवत रूप से समापन हुआ है। वही नवमी पूजा को लेकर जिले के आसपास स्थित कई दुर्गा मंदिरों में कुंवारी कन्याओं को पूरे नेम निष्ठा से भोग जमाया गया है। इस दौरान तिलकामांझी स्थित चैत्र दुर्गा मंदिर के मेढ़पती राकेश कुमार साह ने बताया लगभग 72 वर्षों से मैया दुर्गा की पूजा अर्चना की जा रही है, और लगातार हर साल कुंवारी कन्याओं को भोग जमाया जाता है, मंदिर में पूजा अर्चना को लेकर शहर के साथ-साथ दूसरे राज्यों से भी लोग मैया की पूजा अर्चना करने पहुंचते हैं। जिनकी मन्नत पूरी होती है, उन मैया के भक्तों द्वारा मंदिरों में चढ़ावा भी चढ़ाते हैं।