Charchaa a Khas
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
हत्यारे भाई को पकड़ कर ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले
संवाददाता।
शाहकुंड (भागलपुर)। सुलतानगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत कृष्णागढ़ मोड़ के समिप दास पैट्रोल पंप के समीप भाई ने ही अपनी सगी बहन को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में मृतक वृद्ध महिला मुन्नी देवी के पति लखनलाल मंडल ने बताया कि हमारा घर द्वार गंगापुर है, हमारी पत्नी मुन्नी देवी पेट्रोल पंप के पास मालजाल को चारा खिला रही थी, तभी उसके सगे भाई गुड्डू कुमार व उसके पुत्र बिट्टू कुमार मंडल पुरानी मोतीचक के रहनेवाले ने मौके पर पहुंच कर ताबड़तोड़ तीन गोली चला दी। जिससे मेरी पत्नी मुन्नी देवी को दो गोली उसके सीने पर व एक गोली जांग पर लगी है। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके से बिट्टू कुमार फरार हो गया, वही ग्रामीणों के सहयोग से गुड्डू कुमार को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं मामले को लेकर सुल्तानगंज थानाध्यक्ष प्रिय रंजन ने बताया कि एक वृद्ध महिला मुन्नी देवी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी है, उक्त मामले में अनुसंधान जारी है। वही पुलिस टीम द्वारा आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद मृतिका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवलखा भेज दिया गया है।