Charchaa a Khas
-प्रोपटी डीलर अमित झा के शव की पहचान परिजनों द्वारा कपड़े के आधार की गयी
-डीएसपी डॉ. गौरव कुमार के नेतृत्व में प्रोपटी डीलर अमित झा का शव एक माह आठ दिन बाद बाथ थाना के अठोरिया नहर से किया बरामद
संवाददाता
शाहकुंड (भागलपुर)। सुल्तानगंज के प्रोपर्टी डीलर अमित कुमार झा का शव 38 दिनों बाद अठोरिया नहर से बरामद हुई। पिछले 21 नवंबर से ही लापता था। इसको लेकर क्षेत्र का माहौल बिगड़ गया था। डीलर अमित के लापता होने की सूचना के चार दिन बाद भागलपुर एसएसपी बाबूराम द्वारा 26 नवंबर को प्रेस वार्ता कर प्रोपर्टी डीलर अमित झा की हत्या कर देने की पुष्टि की गई थी। मामले के तह तक पहुंचने के लिए स्पेशल टीम गठित की गई थी। मृतक के शव को बरामद करने की जद्दोजहद में टीम तभी से जुटी हुयी थी। उक्त मामले को लेकर पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में फरार चल रहे नामजद आरोपी बाथ थाना क्षेत्र के मनिहारी गांव के अपराधी दिलीप मंडल की गिरफ्तारी में पुलिस के पसीने छूट रहे थे। अंततः स्पेशल टीम ने अपराधी दिलीप मंडल को भारी मशक्कत के बाद गिरफ्तार करने में सफलता मिली। गिरफ्तार दिलीप मंडल के निशानदेही पर पुलिस ने बाथ थाना क्षेत्र के अठोरिया नहर से मृतक अमित का शव बरामद किया। मौके पर मौजूद मृतक के परिजनों द्वारा उसके शव की पहचान की गई है। शव बरामद करने के दौरान मौके पर विधि व्यवस्था डीएसपी डॉ. गौरव कुमार, अकबरनगर थाना, सुलतानगंज थाना एवं शाहकुण्ड थाना की पुलिस तैनात थी। डीएसपी डॉ. कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दिलीप मंडल के निशानदेही पर बोरे में बंद शव से लिपटे कपड़े को देख परिजनों ने अमित की पहचान की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया।