Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। हिंदू पंचांग के अनुसार महाशिवरात्रि का त्यौहार हर साल फागुन मास कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार महाशिवरात्रि का पर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा। वहीं शिवरात्रि को लेकर क्षेत्र के मंदिरों में विशेष तैयारी की जाती है। इसको लेकर नाथनगर स्तिथ बाबा मनसकामना नाथ मंदिर परिसर की साफ सफाई करवाई गई है। उक्त मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा है, ज्ञात हो कि बाबा भोलेनाथ की बारात उक्त मंदिर से धूमधाम के साथ निकाली जायेगी। इसको लेकर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से फूल मालाओं से सजाया जा रहा है। वहीं पंडित मानोज शुक्ला ने बताया की सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। रंगाई पुताई भी हो चुकी है। मंदिर को सुसज्जित तरीके से सजाया जा रहा है। यहां पर आसपास क्षेत्र से हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दर्शन को पहुंचने वाले है। शिवरात्रि का एक अलग महत्व है, इस दिन बाबा सभी भक्तो की मनोकामना पूर्ण करते है।