Charchaa a Khas
भागलपुर (नीरज कुमार) बिहार। कोरोना महामारी, लॉक डाउन के दरम्यान भागलपुर के लॉज में फंसे छात्रों के बीच राहत सामग्री का वितरण 16/04/2020 को दिन के 02 बजे से काली स्थान परवत्ती, भागलपुर के प्रांगण में किया गया।
इस कार्य में सहयोग करने वाले शहर के प्रमुख हस्ताक्षर सामाजिक कार्यकर्ता रामशरण जी, प्रो. डॉ. योगेंद्र, डी. एस. डब्लू TMBU, प्रो. अर्जुन प्रसाद, प्रो. प्रभु नारायण मंडल, प्रो. गुरुदेव पोद्दार प्राचार्य मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर, प्रो. विजय कुमार विभागाध्यक्ष गांधी विचार विभाग, सहायक प्रो. उमेश प्रसाद ‘नीरज’ गांधी विचार विभाग, किशन कालजयी जी संपादक सबलोग, प्रो. पूर्णेन्दु सिन्हा, डॉ. मिथिलेश तिवारी, डॉ. सुधीर कुमार सिंह, डॉ. के.के. मंडल, डॉ. इंदु कुमारी, डॉ. ए. एन. सहाय एवं डॉ. बिजेंद्र कुमार जी हैं। वहीं माँ काली क्वीज के पूर्वर्ती छात्र, जो वर्तमान समय में विभिन्न नौकरी-पेशा में हैं। उनका भी आर्थिक सहयोग में योगदान है।
जबकि स्थल पर सामग्री वितरण नीरज कुमार, गौतम कुमार, रंजीत मंडल, रेणु सिंह, सुमन कुमार रंजन, मिथिलेश कुमार, संतोष कुमार, सत्यानंद सागर विक्की, भवेश कुमार, पिंटू सिंह, रामप्रेवश मंडल, जयशंकर प्रसाद आदि ने सिटी डी. एस. पी. राजवंश सिंह एवं प्रशिक्षु डी. एस. पी. के देख-रेख में फिजिकल डिस्टेंसिंग बनाकर, इन सभी ने सामग्री में आटा, आलू, प्याज, मुरही आदि वितरण किया।
ये सामग्री माँ काली क्वीज, गंगामुक्ति आंदोलन, हम भारत के लोग, यंग इण्डिया एवं सामाजिक सांस्कृतिक-बुद्धिजीवी के बैनर तले किया गया। इस मौके पर सिटी डी.एस.पी. ने सभी दानकर्ताओं एवं स्थल पर वितरण करने वाले सभी स्थानीय कार्यकर्ता को साधुवाद दिया और कहा कि ये जरूरी पहल लेकर आपलोगों प्रशासन काम आसान किया है। छात्रों की संख्या लगभग 150 के करीब है।