Charchaa a Khas
अपराध मुक्त बने समाज और नशा मुक्त बने अपना बिहार के स्लोगन के तहत चला अभियान, कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से की गयी अपील।
कुंदन राज (भागलपुर ब्यूरो)।
भागलपुर। मद्य निषेध विभाग व बवरगंज थाना पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में नशा मुक्ति को लेकर एक अभियान चलाया गया। आयोजित कार्यक्रम में लोगों के बीच सरकार द्वारा जारी स्लोगन आइए हम और आप मिलकर नशा मुक्त एवं अपराध मुक्त समाज बनाएं, इसी बाबत मद्य निषेध के पदाधिकारी एवं बवरगंज थाना प्रभारी के साथ-साथ समाज के लोगों को भी नशा से दूर रखने एवं अपराध मुक्त समाज बनाने की पहल शुरू की गयी। वहीं मध्य निषेध के पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कहना है बिहार नशा मुक्त बने इसी बाबत हम लोगों को भी इस पर पहल करने की जरूरत है। वहीं अपने समाज को मजबूती प्रदान करने के लिए अपराध से मुक्ति दिलाना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे हमारा समाज अपराध मुक्त हो सकें।