ट्रक से कुचलकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत

ट्रक से कुचलकर तीन वर्षीय बच्ची की मौत

Spread the love

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

संवाददाता।

जगदीशपुर (भागलपुर)। थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित जगदीशपुर मुख्य बाजार के समीप बाइक व ट्रक की हुई टक्कर में बाइक पर सवार तीन वर्षीय मासूम की ट्रक के चक्के के नीचे चले जाने से मौके पर ही मौत हो गई। वही बच्ची की पहचान वादे हसनपुर गांव के रहने वाले वकील मंडल की तीन वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी के रूप में हुई है।घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार वकील मंडल अपने घर वादे हसनपुर गांव से भवानीपुर स्थित एक राशन डीलर के पास अपने परिवार का बायोमेट्रिक पर फिंगर प्रिंट देने अपने पत्नी और बच्चों के साथ जा रहा था, इसी क्रम में जगदीशपुर के मुख्य बाजार स्थित एक ट्रक और बाइक में टक्कर हो गई, घटना क्रम में बच्ची बाइक से गिर गई और तीन वर्षीय आयुषी उक्त ट्रक के चक्के के नीचे दब कर मौके पर मौत हो गई। वही घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय जगदीशपुर थाना प्रभारी अमित कुमार अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच कर आक्रोशित परिजन को शांत कराने की कोशिश में जुट गए लेकिन आक्रोशित परिजन ने बच्ची के शव को बीच सड़क पर रख कर मुख्य सड़क मार्ग को बाधित कर जाम करने की कोशिश करने लगे थे, लेकिन पुलिस की सूझबुझ से जाम नही लगा पाया, वही घटना को लेकर जगदीशपुर के सीओ भूषण भगत और बिडियो रघु नंदन आनन्द मौके पर पहुंचे और आक्रोशित परिजन को समझा बुझा कर मुख्य सड़क मार्ग से हटाया और मृत बच्ची के शव का पोस्टमार्टम प्रक्रिया को लेकर मायागंज भेज दिया। वही इस घटना से आहत हुए बच्ची के माता पिता का रो रो कर बुरा हाल है, रोते बिलखते हुऐ बच्ची के पिता बोल रहे थे, अब किसके सहारे रहेंगे। मैने बच्ची को बड़े लाड प्यार से पाला था, जमीन गिरवी रख कर उसका इलाज कराया था, 21 दिन की मेरी बच्ची आईसीयू में भर्ती रही थी, वही मृत बच्ची के मां का भी रो रो कर बुरा हाल है, घटना के सदमे से मां बार बार बेहोश हो रही थी।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account