अंगिका मातृभाषा को सरकार से हक दिलाने के लिए हुई बैठक

अंगिका मातृभाषा को सरकार से हक दिलाने के लिए हुई बैठक

Spread the love

भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)

भागलपुर। अक्टूबर माह में पटना में आयोजित होने वाली अंग अंगिका महोत्सव 23 की तैयारी को लेकर आज सुल्तानगंज मध्य विद्यालय के सामने मो. सईद के मकान में एक बैठक बुलाई गई।

बायें से होम्योपैथ के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. तुलसी, आयोजन सचिव डॉ. विभुरंजन और अंत में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार देवेश पोद्दार

बैठक का मुख्य उद्देश्य अंगिका भाषा हमारी मातृभाषा है का जन जागरण अभियान कर इसे प्रचनल में लाना, साथ ही 28, 29 और 30 अक्टूबर 2023 को पटना में आयोजित होने वाली अंग अंगिका महोत्सव की तैयारी को लेकर था। बैठक में उपस्थित महोत्सव सचिव डॉ. विभुरंजन ने बताया कि अंगिका भाषा राज्य भाषा की सूची में शामिल हो इसके लिए बिहार झारखंड समेत सभी अंगिका भाषा भाषी क्षेत्रों में जन जागरण अभियान चलाए जाने की तैयारी चल रही है साथ ही महोत्सव को सफल बनाने के लिए लोगों से आग्रह भी किया है।

बैठक में उपस्थित मो. सईद व डॉ. तुलसी दास ने कहा कि अंगिका भाषा को मान्यता दिलाने को लेकर जो भी सामाजिक स्तर के क्रियाकलाप होगें तन मन से साथ रहेंगे। इस अवसर पर महोत्सव प्रवक्ता देवेश पोद्दार ने बताया अंगिका महोत्सव के अवसर पर एक अंगिका स्मारिका के प्रकाशन की तैयारी चल रही है। बैठक में स्थानीय मो. जमाल, रूपेश कुमार, मो. नेहाल, मो. उमर,  मो. तवरेज , मंगल सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account