संत निरंकारी मिशन संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

संत निरंकारी मिशन संस्थान द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

Spread the love

भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।

भागलपुर। संत निरंकारी मिशन संस्थान के नेतृत्व में स्थानीय जिला इंटर स्कूल प्रांगण में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम में लगभग एक सौ यूनिट रक्तदान करने का लक्ष्य रखा गया था। इस मुहिम को लेकर संस्था के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम के दौरान शहर के कई गणमान्य चिकित्सक, शिक्षाविद व समाजसेवी उपस्थित थे। वही कार्यक्रम को लेकर संत निरंकारी मंडल के संयोजक दिनेश मंडल ने बताया कि हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है जब किसी को ब्लड की जरूरत पड़े तो उसे आसानी से ब्लड मिल जाए और उसके जान की रक्षा में सहायक बनकर एक सार्थक पहल किया गया है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज सेवी कमल जायसवाल ने कहा कि यह संत निरंकारी मंडल की अनूठी पहल है, इससे शहरवासियों के बीच घटित होने वाले घटना में घायल हुए लोगों व जरूरत मंद के बीच काफी फायदा पहुंचेगा, इसमें हम लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की जरूरत है, तभी यह मिशन कामयाब व सफल हो सकेगा। वही कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों व समाजसेवी के द्वारा कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की। डॉ. प्रो. डी.पी सिंह, डॉ. प्रो. हेमशंकर शर्मा, डॉ. मणिभूषण, संस्था के सदस्यों के अलावा दर्जनों सामाजिक कार्यकर्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account