रंगोली बना, पोषण पखवाड़ा पर दिया जागरुकता संदेश

रंगोली बना, पोषण पखवाड़ा पर दिया जागरुकता संदेश

Spread the love

-आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा रंगोली बनाकर कुपोषण को दूर करने के दिए संदेश,

– पोषण जागरूकता को लेकर किशोरियों और महिलाओं की हुई बैठक,

संवाददाता।

शाहकुंड (भागलपुर)। अकबरनगर नगर पंचायत क्षेत्र में पोषण पखवाड़ा दिवस के दौरान सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जागरूक करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम के  तहत नगर पंचायत अकबरनगर कार्यालय में महिला पर्यवेक्षिका रेणु भारती के नेतृत्व में क्षेत्र की विभिन्न आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा रंगोली बनाकर कुपोषण को दूर करने के लिए किशोरियों और महिलाओं की बैठक कर अन्न के उपयोग तथा उनके महत्व पर चर्चा की, साथ ही साथ उपस्थित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व महिलाओं को पोषण शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान बीकानेर सही पोषण देश रोशन के नारे भी लगाये गये। वही पोषण पखवारा का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के लिए जागरूक करने के साथ-साथ गर्भावस्था व बच्चों को ऊपरी आहार खानपान के प्रति सजग होने एवं शिशु जनित रोगों को कम करने के लिए जानकारी दी गई। वहीं महिला पर्यवेक्षिका रेणु भारती ने इस संबंध में बताया कि पोषण पखवारा के तहत विगत 20 मार्च से 4 अप्रैल तक निर्धारित अलग-अलग दिन सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अलग-अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही है। कार्यक्रम में  0 से 6 वर्ष के सभी बच्चों का वजन लेकर वृद्धि निगरानी लंबाई ऊंचाई की माप कर पोषण ट्रैक एप्प पर दर्ज किया जाना है। वही निर्धारित समय तक के जन्म लिये बच्चे को सिर्फ मां का दूध दिए जाने की जानकारी आदि देना है। स्वस्थ माता एवं बच्चों के लिए मोटे अनाज एवं परम्परागत खाद्य सामग्री का प्रचार प्रसार आदि विधियों के द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान मौजूद सेविकाओं ने भी कहा कि जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खाने की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देने के लिए पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविका नीलम रानी, संध्या, रीना, रतनमाला, रेशमा, बबिता आदि मौजूद रही।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account