होली के एक दिन पहले जमकर लोगों ने खेली कादो मिट्टी की होली

होली के एक दिन पहले जमकर लोगों ने खेली कादो मिट्टी की होली

Spread the love

वहीं हर गांव के चौक चौराहों पर गूंज रहा था फगुआ का धुन

भागलपुर ब्यूरो (कुंदन राज)।

भागलपुर। जिले के ग्रामीण इलाकों में फगुआ के रंग चढ़ने लगा है। ग्रामीण इलाके में होली आने से पहले ही हुड़दंग शुरू हो जाता है। गांव के चौपाल पर होली के गीत, ढोलक, नगाड़े, डफली, मंजीरे की थाप सुनाई देनी शुरू हो जाती है, लेकिन जैसे-जैसे होली की तारीख नजदीक आती है वैसे ही होली की खुमारी भी लोगों पर हाॅवी होने लगता है। होली से पहले होलिका दहन की विधिवत पूजा की जाती है, फिर सम्मत चलाया जाता है। उसके बाद गांव के लोग जमकर मिट्टी की होली खेलते हैं, जो पौराणिक अंग महाजनपद का अति प्राचीन खेल “धुरखेल” भी कहाता हैं। कई गांव से ऐसी तस्वीर सामने आई है जहां लोग जमकर मिट्टी की होली खेल रहे हैं और ग्रामीण ढोल-मंजीरे और झाल-करताल के साथ फगुआ के गीत गा रहे हैं। बाहर से घर आए ग्रामीण कुछ लोगों ने बताया कि हम लोगों को होली के पावन पर्व का इंतजार रहता है और हम लोग कोलकाता, चेन्नई और बेंगलुरु में रहते हैं, लेकिन होली में हम लोग जरूर एकत्रित होते हैं। होली का मजा एक अनोखा मजा है। यह भाईचारे और एकता का प्रतीक है, हम लोग एकत्रित होते हैं और एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाइयां देते हैं, इस दौरान अपने गिले-शिकवे भूलकर एक हो जाते हैं।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account