प्रधानाध्यापक के मनमानी को लेकर ग्रामीणों व बच्चों ने जमकर कांटा बबाल स्कूल में जड़ा ताला

प्रधानाध्यापक के मनमानी को लेकर ग्रामीणों व बच्चों ने जमकर कांटा बबाल स्कूल में जड़ा ताला

Spread the love

प्रधानाध्यापक के मनमानी को लेकर ग्रामीणों व बच्चों ने जमकर कांटा बबाल स्कूल में जड़ा ताला

उर्दू प्राथमिक विद्यालय गौरा में ग्रामीण व बच्चों का आरोप पढन पाढन एंव सरकारी लाभ नहीं

  • पदाधिकारियों को शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही हेतू संज्ञान नहीं लिए जाने पर विद्यालय में जड़ा ताला

संवाददाता
शाहकुण्ड (भागलपुर)। प्रखण्ड के वासुदेवपुर पंचायत के उर्दू प्राथमिक विद्यालय गौरा में वर्तमान प्रधानाध्यापक अफताब आलम द्वारा विघालय में पठन पाठन व विद्यालय में मिलने वाली सरकारी योजना का लाभ बच्चों को नहीं देने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुये विद्यालय में ताला जड़ दिया। वही मामले को लेकर ग्रामीणों ने बताया कि तीस साल से उर्दू प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर आफताब आलम स्थापित है, जिसके द्वारा बच्चों को सही से पठन पाठन व सरकारी योजनाओं का लाभ बच्चों को नहीं दे रहे हैं। इसको लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों लिखित आवेदन देने पर कोई कार्यवाही नहीं होने पर आक्रोशित हो ग्रामीणों ने विद्यालय में ताला जड़ दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि जब तक वर्तमान पद स्थापित प्रधानाध्यापक अफताब आलम का बदलीं नहीं होगा, तब तक विद्यालय में तालाबंदी रहेगा का नारा लगाते हुए धरना दे दिया है। वही स्कूल के बच्चे ने भी दो बातें बताई हैं कि एक तरफ स्कूल में अच्छी पढाई हो रही हैं। वही दुसरी तरफ बच्चों ने यह भी पठन पाठन एंव सरकारी योजना के तहत मिलने वाली कोई भी समुचित लाभ छात्रों को नहीं दिये जाने की बात कही जा रही हैं। वही स्कूल के प्रधानाध्यापक अफताब आलम ने बताया कि ऐसा कोई बात नहीं है। गाँव के कुछ ग्रामीण अपनी दबंगई दिखा कर स्कूल में बाईजबरन तालाबंदी कर दिया गया है।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account