राजद ने मनायी गुलाम सरवर की जयंती

राजद ने मनायी गुलाम सरवर की जयंती

Spread the love

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में समाजवादी नेता, पूर्वमंत्री एवं बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष स्व0 गुलाम सरवर साहब की जयंती प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में मनायी गई। उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।


इस अवसर पर राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि स्व0 गुलाम सरवर साहब जीवन पर्यन्त समाजवादी विचारक के साथ-साथ समाज को अपनी लेखनी से भी नई दिशा दी। उनकी विशिष्ट पहचान जहां एक अच्छे पत्रकार के रूप में है, वहीं वे एक अच्छे वक्ता, नेता तथा संघर्षशील व्यक्ति के रूप में जाने जाते हैं। वे गरीबों पर अन्याय के खिलाफ हमेशा आवाज उठाते थेे। उर्दू भाषा की तरक्की के लिए गुलाम सरवर साहब काम करते रहे। गुलाम सरवर साहब की लेखनी और जुबान में जो ताकत थी उसके कारण ही मातृभाषा उर्दू और हिन्दी दोनों का विकास हुआ। समाज में उर्दू भाषा की तरक्की के लिए इसे अपनाने की आवश्यकता है क्योंकि यह गंगा-जमुनी तहजीब को मजबूती प्रदान करता है।

इस अवसर पर गुलाम सरवर साहब के चित्र पर माल्यार्पण करने वालों में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चैधरी, राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक,

भोला यादव, प्रदेश प्रधान महासचिव सह मंत्री आलोक कुमार मेहता, मंत्री जितेन्द्र कुमार राय, प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव, एजाज अहमद, प्रदेश संगठन महासचिव राजेश यादव, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, मदन शर्मा, ई0 अशोक यादव, मो0 फैयाज आलम कमाल, निराला यादव, खुर्शीद आलम सिद्दिकी, नन्दू यादव, डाॅ0 प्रेम कुमार गुप्ता,

प्रमोद कुमार राम, निर्भय कुमार अम्बेदकर, संजय यादव, अरूण कुमार यादव, शैलेश यादव, दिलीप कुमार दिवाकर, शिवेन्द्र कुमार तांती, भाई दिनेश पासवान, राकेश रंजन रजक, उपेन्द्र चन्द्रवंशी, शेखर यादव, मो0 अफरोज आलम, मुकुंद सिंह, मनोज यादव सहित अन्य नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

admin

Related Posts

leave a comment

Create Account



Log In Your Account