Charchaa a Khas
संवाददाता।
नाथनगर (भागलपुर)। मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर गांव से विगत दिनों लापता दो दोस्त को लेकर मामला तूल पकड़ लिया था। उक्त मामले को लेकर तकनीकी अनुसंधान व विश्वसनीय स्रोत के आधार पर मधुसुदनपुर थाना पुलिस ने महाराष्ट्र से बरामद कर लिया है। वही पुलिस ने बरामद दोनों दोस्तों की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर टीकर गांव के निवासी राजू यादव के पुत्र पवन यादव व मुनीलाल यादव के पुत्र प्रमोद यादव के रूप में की है। मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बीते दिनों दो युवक के परिजनों ने मधुसुदनपुर थाना में गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया था, खोजबीन के बाद मालूम हुआ कि दोनों युवक महाराष्ट्र चले गए थे। जिसे त्वरित बरामदगी के लिए पुलिस टीम को संबंधित सूचना स्थल पर भेजा गया, जहां पुलिस टीम ने दोनों युवक की पहचान के साथ भागलपुर लाया गया है।